निकोलस पूरन की अगुवाई में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप सी के अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान को 104 रन से करारी शिकस्त दी. दोनों टीम पहले ही सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर चुकी थीं और इस मैच से ग्रुप से टॉप पर रहने वाली टीम का निर्धारण होना था.
दो बार के चैंपियन वेस्टइंडीज ने अपने बल्लेबाजी कौशल का अच्छा नमूना पेश किया तथा पांच विकेट पर 218 रनों का मजबूत स्कोर बनाया, जिसमें पूरन ने 53 गेंद पर 98 रन का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और आठ छक्के लगाए. अफगानिस्तान की टीम कभी भी लक्ष्य के आसपास नहीं नजर आई और आखिर में 16.2 ओवर में 114 रन पर ऑलआउट हो गई.
उसकी तरफ से इब्राहिम जादरान ने सर्वाधिक 38 रन बनाए, जबकि अजमतुल्लाह ओमरजई ने 23 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए ओबेद मैकॉय सबसे कामयाब गेंदबाज रहे, जिन्होंने 14 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा अकील हुसैन ने 21 रन देकर दो विकेट लिए. वेस्टइंडीज सुपर 8 के ग्रुप 2 के अपने पहले मैच में 20 जून को इंग्लैंड से भिड़ेगा......