भारत ने आयरलैंड को दिया 228 रन का लक्ष्य, दीपक हुड्डा का शतक, सैमसन ने खेली तूफानी पारी

 भारत और आयरलैंड के बीच आज डबलिन में दो मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने पहले टी-20 में सात विकेट से जीत हासिल की थी और सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त ले ली थी। यह मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।



भारत ने आयरलैंड को दिया 228 रन का लक्ष्य :-

भारत ने आयरलैंड के सामने 228 रन का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया ने 20 ओवर में दीपक हुड्डा के शतक और संजू सैमसन के अर्धशतक की बदौलत सात विकेट पर 227 रन बनाए। दीपक हुड्डा ने 57 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय का पहला शतक रहा। दीपक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बने। वहीं, सैमसन ने 42 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 176 रन की साझेदारी की। यह भारत की ओर से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।


इन दोनों के अलावा टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाज फेल रहे। भारत के तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। इनमें दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल और हर्षल पटेल शामिल हैं। ईशान किशन तीन रन बना सके। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने पांच गेंदों पर 15 रन की पारी खेली। कप्तान हार्दिक पांड्या नौ गेंदों पर 15 रन और भुवनेश्वर कुमार एक रन बनाकर नाबाद रहे। आयरलैंड की ओर से मार्क अडेयर ने तीन विकेट झटके। वहीं, जोशुआ लिटिल और क्रेग यंग को दो-दो विकेट मिले।




Post a Comment

Previous Post Next Post